सर्विस रोड की समस्या को लेकर बोड रैयत और आमपुरा के किसान पहुंचे कलेक्टर के पास मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोर्ड रैयत और आमपुरा के किसान बैतूल जिले के कलेक्टर के पास पहुंचे एनएच 47 रोड से अपने गांव में जाने के लिए सर्विस रोड बनाने हेतु गांव के लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में फोर लाइन रोड का काम चल रहा है परंतु हमारे गांव तक जाने के लिए रोड से उतरकर जो सर्विस रोड बनाई जाती है वह नहीं बनाई गई है।आने वाले समय में दुर्घटनाएं की संभावना है इसलिए शासन प्रशासन से निवेदन है कि अत्यसिक सर्विस रोड बनाई जाए।