अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बड़े से बड़े बदमाशों के होंसले पस्त कर,उन्हें जेल भेजने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मढ़ रोड से एक ऐसे चाकू धारी बदमाश अक्षय पुत्र केलाश निवासी ग्राम नाजिरपुरा को पकड़ा,जो भोले भाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर उनसे पेसे छिनने का काम करता था,जिसे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने नाजायज चाकू के साथ पकड़ लिया।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान नकुड चौराहे के पास से एक मोटर साइकिल चोर सरवर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम धलापडा को चोरी की बाईक के साथ उस समय पकड़ा,जब यह वाहन चोर,चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक को पीछे की और मोड़कर भागने लगा,जिसका पुलिस टीम ने पीछा करते हुए इस वाहन चोर को चोरी की बाईक के साथ धर दबोचा।इसके अतिरिक्त थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजय कसाना ने भी अपनी सहयोगी टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव तल्हैडी बुजुर्ग से एक ऐसे वहशी दरिंदे साकिब पुत्र अनीस निवासी ग्राम तल्हैडी बुजुर्ग को गिरफतार किया,जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था।इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आनन्द पोसवाल ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद आज तीन शातिर वारंटियों सतबीर पुत्र बिशम्बर निवासी ग्राम सिंहखैडा,सब्बीर पुत्र अब्बास निवासी ग्राम नई नगली उर्फ माजरी एवम बलवंत उर्फ बन्ता पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम जानखेडा को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान अम्बेहटा पीर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक शातिर चोर जुलफाम पुत्र इरफान निवासी कस्बा नकुड को दो कट्टे सरसों का तेल-टोटल 70 किलो ग्राम के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़