नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
जिला में एक महीने के भीतर लगातार तीन हत्याएं ।
हजारीबाग के मंजीत यादव, बडकागाँव प्रकाश ठाकुर के बाद कटकमदाग प्रमुख प्रतिनिधि उदय साव के हत्या से लोगों में आक्रोश ।
हजारीबाग आरोग्य हॉस्पिटल के बाहर लगी भीड़ ।
बड़कागांव से पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव, हजारीबाग काग्रेस नेता मुन्ना सिंह , हर्ष अज़मेरा समेत कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुँच कर प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित करने की माँग कर रहे हैं।