बांग्लादेशी-हिंदू रक्षा समिति, लखीमपुर खीरी
*बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति ने किया विशाल धरना प्रदर्शन, निकाली रैली और दिया ज्ञापन*
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति मंच ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल एकत्रीकरण करके रैली निकाली।
सभा को पूज्य शिव तीर्थ वेद मंदिर लुधियाना स्वामी, मनीषा नंद जी महाराज मडिया आश्रम, डॉ. डी. एन. मालपानी ने संबोधित किया। पूज्य शिव तीर्थ वेद मंदिर लुधियाना स्वामी ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेना चाहिए। जीआईसी मैदान में मनीषा नंद जी महाराज मडिया आश्रम ने कहा कि यह समय है जब हिंदू समाज को जागरूक होकर अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. डी. एन. मालपानी ने कहा बांग्लादेश के हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और संपत्तियों पर हमले हो रहे हैं। इसे लेकर भारत में रहने वाले हिंदू समाज के लोग चिंतित और आक्रोशित हैं। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति ने कहा कि यह प्रदर्शन केवल एक विरोध नहीं है, बल्कि बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं के प्रति एकजुटता दिखाने का प्रयास है।
राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से हीरालाल चौराहा से रेलवे स्टेशन सामने से संकटा देवी श्री राम चौराहा, श्री राम चौराहा से कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। सभा के पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
इस प्रदर्शन के माध्यम से समिति का उद्देश्य हिंदू समुदाय को संगठित करना और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक सशक्त संदेश देना है।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता