प्रभावित अन्नदाता को मिला मुआवजा राशि

दबंग केसरी पखांजूर 30/11/2024

परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ के हस्तक्षेप करने से पखांजूर क्षेत्र के पिव्ही 37 रूपनगर निवासी अन्नदाता सनातन मंडल पिता स्व.वोनोचारी मंडल जिन्होंने अपने खेत में पखांजूर बाज़ार स्थित कृषि दुकान से बालाजी एग्री.बायोटेक प्रा.लिमीटेड कम्पनी का हाइब्रिड मक्का बीज किस्म प्रज्ञा -81 का दो पैकेट बीज खरीदकर बुवाई किया था।
परन्तु 18 दिन बीत जाने पर भी बीजों का अंकुरण दर लगभग 20% ही रहा, जिससे किसान दम्पति काफी परेशान एवं चिंतिंत थे।इस परेशानी की घड़ी में क्षेत्र में कार्यरत तथाकथित पत्रकार द्वारा अन्नदाता किसान को भड़काकर विडियो बनाकर फेसबुक के माध्यम से वायरल कर कम्पनी एवं कृषि दुकानदार पर उन्हें रूपए देने हेतु अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे तथाकथित पत्रकारों का अन्नदाता के दुखों से कोई सरोकार नहीं होता है।
परन्तु क्षेत्र में अन्नदाता किसान हितैषी परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ ने स्वत ही संज्ञान में लेकर कम्पनी से बात कर घटना के वास्तविकता से अवगत कराया गया ।जिस पर आज दिनांक 30/11/2024 शनिवार को कम्पनी के सेल्स आफिसर योगेन्द्र साहू एवं प्रोडक्शन आफिसर तोषण साहू द्वारा प्रभावित अन्नदाता किसान के खेत का अवलोकन किया गया एवं अन्नदाता किसान को हुए आर्थिक नुकसान का भरपाई करने हेतु कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर फैसला ऑन द स्पॉट लेते हुए नगद राशि का भुगतान किया गया।
उचित मुआवजा राशि मिलने से अन्नदाता किसान सनातन मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी गोलापि मंडल काफी खुश व संतुष्ट हैं। किसान दंपति ने कम्पनी, परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ का तहेदिल से धन्यवाद दिया है। मुआवजा राशि देते समय पिव्ही 37 रूपनगर निवासी विश्वनाथ राय,अमल विश्वास, संजीता,गोलापि मंडल एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
समाचार लिखे जाने तक अन्नदाता किसान पुनः खेती काम में पूरे जोश के साथ जुटते दिखा।
जिंदगी हार कर ठहरने का नाम नहीं है, परन्तु हार के बाद उससे सीखते हुए निरंतर आगे बढ़ने का नाम है।

Leave a Comment