कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र मे आए दिन किसानो के साथ हो रहा अन्याय कुछ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुछ बीज दुकानदार द्वारा किसानो को बिना लाइसेंस मे जुडे हुए बीज को किसानो को अधिक रेट मे बेचा जा रहा और जब किसानो के खेत मे जारमिनेशन पोबलम आता है तब उस लाचार किसान को डरा धमकाकर उसे एक पैकेट बीज दिया जाता है और बह किसान लाचार होकर घर चला जाता है ऐसे स्थित मे कभी कभी किसान आत्महत्या भी कर लेता है अब किसानो की ऐसी समस्या लगातार इस क्षेत्र मे बड़ रहा है इसे देखते हुए परलकोट कृषि आदान विक्रेतासंघ ने एक निर्णय लिया है जब भी ऐसी स्थित उत्पन्न होगा तब तब हमारे परलकोट कृषि आदान विक्रेतासंघ के अध्यक्ष, सचिव, एवं सभी सम्मानीय पदाधिकारी किसानो का ही साथ देगा और किसानो की क्षति पूर्ति के लिए धरना प्रदर्शन भी होगा तो भी किसानो के साथ हमेशा रहेगे और वैसे दुकानदार जो अपने कमाई के चक्कर मे किसानो का शोषण कर रहे है उनके खिलाफ विभाग से कहीं कार्यवाही की मांग करते है । ब्यूरो चीफ राकेश मित्र कांकेर जिला (छ.ग)