जनसुनवाई की शिकायत पर अतिक्रमण हटवा कर तीन हजार जुर्माना वसूला.

खबर सहारनपुर से नगर निगम से जुड़ी हुई

जनसुनवाई की शिकायत पर अतिक्रमण हटवा कर तीन हजार जुर्माना वसूला….
नगर निगम द्वारा नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर फैला कर रखा गया अनेक दुकानदारों का सामान जब्त कर निगम लाया गया और जुर्माना भी लगाया गया। जनसुनवाई में अतिक्रमण सम्बंधी आयी एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवा कर तीन हजार का जुर्माना लगाया गया नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कर्नल एच बी गुरुंग के नेतृत्व में दिल्ली रोड पर अनुपम स्वीट्स से हसनपुर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में बोर्ड, गमले, सब्जी के कैरेट, एक स्टील बैंच व लकड़ी का एक तख्त आदि सामान जब्त कर नगर निगम लाया गया। इसके अलावा नुमायश कैंप, भारत माता चौक व अम्बाला रोड पर करीब दो दर्जन दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया। पांच दुकानदारों से 1700 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।जनसुनवाई में आयी बेहट रोड भगवती कॉलोनी की एक अतिक्रमण सम्बंधी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कॉलोनी में एक प्रेस द्वारा किया गया अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया और तीन हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। प्रवर्तन दल द्वारा अंबाला रोड पर चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक कार बाजार सहित पांच दुकानों का ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से भी चालान कराया गया। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक राजेश कुमार प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरुंग, कैप्टन नरेशचंद सहित प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment