खबर सहारनपुर से
नकली दवाओं का हब सहारनपुर अधिकांश दवा बनाने की फैक्ट्री फर्जी हिमाचल से दवा बनवाई जाति है डाक्टर के अनुसार 12 की दवा पर 122 प्रिंट होकर सप्लाई होती है जो मानकों के विपरीत होती है
एक डाक्टर की लिखी दवा दूसरे मेडिकल पर नही मिलती दवाओं का कोई स्टेंडर्ड नही इंसान दवा के नाम पर ज़हर खाता है सूत्र
सहारनपुर में पकड़ी गयी दवा तो बानगी है यहां तो अरबो रुपये की दवा का धंधा जारी है सूत्र
सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में ड्रग विभाग ने एक फ्लैट पर छापा मारकर नकली दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद किया। फ्लैट को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके से दो से ढाई बोरे नकली दवाएं और पैकिंग मशीन जब्त की गई।
ड्रग विभाग की टीम सहायक आयुक्त औषधि दीपा लाल के नेतृत्व में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली से पहुंची थी। तलाशी के दौरान गोदाम का मालिक गय्यूर अहमद फरार पाया गया, जबकि एक युवक पैकिंग करते हुए पकड़ा गया। मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़