बरखेड़ी नवीन के समस्त पंचो ने जताया सरपंच भारत सिंह सोधिया के विरुद्ध अविश्वास

बरखेड़ी नवीन के समस्त पंचो ने जताया सरपंच भारत सिंह सोधिया के विरुद्ध अविश्वास

किया ग्राम सभा का बहिष्कार

राजगढ़ जिले के ब्यावरा जनपद की ग्राम पंचायत बरखेड़ी नवीन के समस्त पंचो ने सरपंच भारत सिंह सोंधिया पर पिछले ढाई वर्षो से ग्राम पंचायत मेँ किये जाने वाले कार्यों मेँ पंचों की सहमति नहीं लिए जाने कार्यों के ठहराव प्रस्ताव मेँ सम्मिलित नहीं किये जाने, मनमर्जी से राशि निकाले जाने और उपसरपंच को धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुये गुरुवार को हुई ग्रामसभा का बहिष्कार किया उपसरपंच रामकेश मीणा ने सरपंच भारत सिंह सोंधिया ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी पंचो ने तीन दिसंबर को जिला कलेक्टर महोदय को सरपंच भारत सिंह सोंधिया के विरुद्ध अविश्वास जताते हुये पद से हटाने के लिये अविश्वास प्रस्ताव पास किये जाने का लिखित आवेदन दिया है और कलेक्टर महोदय से आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है

Leave a Comment