खबर सहारनपुर से
सरसावा एयरपोर्ट से वायुयान सेवा प्रारम्भ करने की माँग पुर्व एमपी हाजी फजलुर्रहमान ने सरकार से पत्र लिखकर की
सहारनपुर हाजी फजुलुर्रह्मान पुर्व सांसद ने सरकार को पत्र लिखकर पूछा की 20/10/24 को वाराणसी से सरसावा एयरपोर्ट का वर्चुएल उद्घाटन किया था 5 नवम्बर को पहली उड़ान शुरु होनी थी एयरपोर्ट से फ्लाइविंग स्पाइजेट द्वारा उड़ान सम्बन्धित घोषणा की थी उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है की एयरलाइंस ने उड़ान सम्बन्धी कोई शेड्यूल जारी नही किया गया है 3/12/24 को समाचार पत्रों से जानकारी मिली कि निरक्षण के उपरांत भी उड़ान के सम्बंध में कोई पत्र जारी नही किया गयाकि जनपद वासियों व व्यापारियों को कपड़ा व्यवसाय के लिए गुजरात व वुड कार्विंग उधोग से सम्बन्धित को विभिन्न शहरों में जाना पड़ता है उन्हें असुविधा हो रही है उन्होंने कहा कि सरकार जल्द वायुयान सेवा शरू कर जनता को राहत पैदा करे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़