पाली से आज दिनांक 06/12/24 शुक्रवार को मनन पुत्र दिनेश सरगरा का बच्चा के गुमशुदा होने पर उनके माता पिता और परिवार को आश्वाशन देने के लिए योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, योगी चेतन नाथ महाराज पनौता, मुकेश नाथ महाराज खिंवाड़ा उनके घर आनंद नगर पाली पहुंचे और बताया कि हम भगवान शिव बाबा से प्रार्थना करते हैं कि मनन बच्चा सही सलामत के समाचार जल्द से जल्द मिले और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया इस मौके बाबूलाल आर्य, मोतीलाल देवड़ा, मुकेश राठौड़ पाली, जशवंत भाई चौहान अहमदाबाद पारस चौहान पार्षद पाली, वकील मांगीलाल माठ पाली, अरविन मालवीय पाली आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव