डॉ.अंकित सैनी ने सीओपीडी बीमारी के बचाव व लक्षण बताये

डॉ.अंकित सैनी ने सीओपीडी बीमारी के बचाव व लक्षण बताये

गंगोह: विद्या देवी मेडिकल सेंटर व डेंटल क्लीनिक के एमडी डा. अंकित सैनी (एमबीबीएस) फिजिशियन ने सर्दियों की दस्तक से सीओपीडी बीमारी से सचेत करते हुए उसके बारे में बताया क्योंकि यह बीमारी स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव डालती हैं। सीओपीडी का मतलब क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज हैं। यह सिर्फ एक कष्टदायक खांसी या सीने में जुकाम से कहीं ज़्यादा है।यह एक प्रगतिशील बीमारी है।जो आपके फेफड़ों और सांस लेने की क्षमता को प्रभावित करती है। इस बीमारी के कारण और जोखिम कारक, यह किसे होता है, और बुनियादी शब्द जो आपको पता होने चाहिए। इसके लक्षण सीने में जकड़न,कमजोरी होना,सांस लेने में समस्या, श्वसन तंत्र में संक्रमण, लगातार वजन घटाना,पैरों में सूजन, गहरी सांस लेने में परेशानी, फिजिकल एक्टिविटी के दौरान सांस में दिक्कत आदि हैं।अगर इस तरह की परेशानी है तो चिकित्सक से सलाह लेने चाहिए।डॉ अंकित सैनी ने इसके बचाव के बारे में बताया कि धूल मिट्टी वाले जगह पर लंबे समय तक ना रहे, ज्यादा एयर पॉल्यूशन हो तो बाहर जाने से बचें, स्मोकिंग छोड़ें सेकंड हैंड स्मोकिंग से भी बचें, चूल्हे के धुएं से बचे, फिजिकली एक्टिव रहे,लंग इंफेक्शन से बचे व डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीन लगवाये।सीओपीडी को नजर अंदाज करना स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment