प्राण फाउंडेशन की वार्षिक बैठक में नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
आज प्राण फाउंडेशन के अंतर्गत प्राण स्कॉलरशिप की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को पिछले वर्ष के सफल कार्यान्वयन पर बधाई दी गई। साथ ही, आगामी वर्ष की कार्ययोजना और लक्ष्यों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में नए सत्र के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं:
राष्ट्रीय स्तर
राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator): विपिन पांडे
महासचिव (संपर्क और रणनीति): विजय प्रताप सिंह
महासचिव (संगठन): अंकित प्रभाकर
सचिव (प्रबंधन): संजय अग्रहरि
सचिव (परीक्षा विभाग): उमेश वर्मा
सचिव (आवेदन): शिवम साहू
प्रांतीय स्तर
प्रांत संरक्षक: रवि तिवारी
प्रांत संयोजक (State Coordinator): ह्रदय राम
प्रांत महासचिव (संपर्क): अभिनव सिंह
महासचिव (संगठन): बसंत कुमार वर्मा
सचिव (प्रबंधन): विवेक वर्मा
सचिव (परीक्षा विभाग): मनवेंद्र प्रताप सिंह
सचिव (आवेदन): उमा शंकर शुक्ला
सचिव (मीडिया): पुष्कर दत्त तिवारी
जिला स्तर
जिला संयोजक: शिव बहादुर पाठक
जिला महासचिव (संगठन): अनुज सिंह
जिला महासचिव (परीक्षा): कपिल देव वर्मा
जिला महासचिव (प्रबंधन): अंकुर सिंह
जिला सचिव (मीडिया): अनुप दुबे
जिला सचिव (संपर्क): रुद्र नारायण पांडे
जिला सलाहकार: संदीप यादव
जिला सचिव (आवेदन): अतर सिंह यादव
प्राण फाउंडेशन: एक परिचय
प्राण फाउंडेशन शिक्षा, शोध और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत एक गैर-लाभकारी संगठन है। इसका उद्देश्य देशभर के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रवृत्ति प्रदान करना है। फाउंडेशन न केवल छात्रों की आर्थिक मदद करता है, बल्कि उन्हें शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए मार्गदर्शन भी देता है।
प्राण स्कॉलरशिप के माध्यम से फाउंडेशन ने सैकड़ों छात्रों को उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहायता की है। इसके अलावा, फाउंडेशन समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार और जागरूकता फैलाने के लिए कार्यशालाओं और संगोष्ठियों का भी आयोजन करता है।
इस बैठक में फाउंडेशन के कार्यों को अधिक प्रभावशाली बनाने और समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु नए विचारों पर भी चर्चा की गई। प्राण फाउंडेशन आने वाले समय में छात्रों को और अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।