वन विभाग ने अम्बाजीत से अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर किया जब्त।
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत जोराकाठ उप परिसर के अम्बाजीत वन क्षेत्र से वन विभाग के टीम ने अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। जब्त ट्रैक्टर को हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय परिसर लाकर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही। बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत रूदी, राउतपारा, अंबाझरना, गोंदलपुरा में अवैध कोयला खदान चल रहा है। और ये सभी कोयला फतहा, कुंडलबागी तथा चरही के आसपास भट्टो व फैक्ट्रीयों में खपत की जाती है। वहीं वन विभाग के कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप मची हुई है। हजारीबाग पश्चिमी सहायक वन संरक्षक अविनाश कुमार परमार से पूछे जाने पर कहा कि वन विभाग टीम के द्वारा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। तथा वन विभाग के द्वारा निरंतर करवाई की जा रही है और आगे भी निरंतर करवाई की जाएगी।