ग्रामोद्योग बोर्ड विपणन विकास सहायता के अंतर्गत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

 

ग्रामोद्योग बोर्ड विपणन विकास सहायता के अंतर्गत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन।

 

जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड विपणन विकास सहायता के अंतर्गत जनपद के सदर तहसील वि. खण्ड परदहा पर एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना अंतर्गत उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक प्रतिभागियों को बैंको के माध्यम से नियमानुसार वित्तीय सहायता /ऋण अनुदान आदि उपलब्ध करायें जाने के विषय में बताया गया। विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गयी जिसमें जिला अग्रणी प्रबन्धक यू. बी. आई. मऊ उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र मऊ निदेशक आर सेट्टी मऊ तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी ।

Leave a Comment