एटीएम कार्ड बदलकर हज़ारों की लगाई चपत, पुलिस छानबीन में जुटी

एटीएम कार्ड बदलकर हज़ारों की लगाई चपत, पुलिस छानबीन में जुटी

गोपनीयता से करें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल: पुलिस

तल्हेडी बुजुर्ग: क्षेत्र में ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं जिन्होंने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसे हजारों रुपए की चपत लगा दी है, पुलिस छानबीन में जुटी।
देवबंद थाना क्षेत्र के गांव रणखन्डी निवासी तेलू राम पुत्र बुद्ध सिंह ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि वह विगत तीन तारीख को तल्हेडी कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा था। तभी दो शातिर युवक एटीएम के अन्दर आए और मुझे पासवर्ड भरते हुए देख लिया। जिसके बाद उन्होंने मुझे झांसा देकर मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया और चलते बने। उसने बताया कि मेरा बैक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक की रणखंडी शाखा में है। जब मैंने 12 तारीख में पैसे निकालने के लिए फॉर्म भरा तो बैंक कर्मचारियों ने मुझे बताया कि मेरे अकाउंट में कुल 90 रुपए शेष हैं। बैक अकाउंट से मेहनत मजदूरी की कमाई की ठगी होने से पूरा परिवार दुखी हैं,जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात लुटेरों पर 54700 रुपए निकालने का आरोप लगाया है और पैसे बरामदगी हेतु तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। तल्हेडी बुजुर्ग पुलिस का कहना है कि बैक रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा अलग अलग जगह से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाले गए हैं। पुलिस ने देर शाम तक तल्हेडी पीएनबी बैंक के एटीएम और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की और पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। *पुलिस ने* क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए कहा कि वह एटीएम कार्ड का इस्तेमाल गोपनीयता से करें और जिस वक्त एटीएम से पैसे निकाले तो दूसरे व्यक्ति से अपने कार्ड का पासवर्ड साझा ना करें।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment