मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड में पर्यटकों के लिए बनाई गई सुविधाओं का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड में पर्यटकों के लिए बनाई गई सुविधाओं का किया अवलोकन
….
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल

मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड पर आधारित ब्रोशर का किया विमोचन

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सरसी आईलैंड में पर्यटको के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन किया । आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासीय कक्ष,रेस्टोरेंट एवं बार, कान्फ्रेस हाल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया तथा अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैट मिंटन, टेबिल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वालीवाल, साइकिलिंग आदि की सुविधाएं , लैड स्केपिंग एवं गार्डन का विकास, 40 किलो वाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है। सरसी आईलैड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर एवं इटमा घाट जिला उमरिया से जोडा गया है। वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड वोट , एक जेट स्की, मिनी क्रुज, ड्रायवर डारमेट्री, पार्किग, कैफेटेरिया तथा जन सुविधाएं विकसित की गई है। मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन भी किया तथा पर्यटन विकास निगम के प्रयासों की सराहना की।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरसी आईलैंड पर आधारित ब्रोशर का विमोचन भी किया ।
इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र्र भाव सिंह लोधी, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल , मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ.इलैया राजा टी, शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Comment