नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
बजरंगी कुमार प्रजापति हुआ लापता, परिजनों ने थाना में दिया गुमशुदगी का आवेदन
दारू/हजारीबाग:दारू प्रखंड के अंतर्गत मेढ़कुरी पंचायत के मेढ़कुरी कला निवासी बजरंगी कुमार प्रजापति, पिता निर्मल प्रजापति,ग्राम मेढ़कुरी कला, थाना दारु, जिला हजारीबाग का रहने वाला है। बजरंगी कुमार प्रजापति का रंग साँवला,कद- 5’2″ लगभग,पहनावा सादा सर्ट, ब्लैक पैंट एवं कोर्ट, मफलर पहने है । कल सुबह लगभग 10-11 बजे घर से गाड़ी का कुछ पार्ट्स लेने के लिए घर से हजारीबाग के लिए निकले हैं, और जब वह शाम को घर नहीं आए। तो उनके परिजन लगातार फोन कर उनसे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया। लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाया। अभी तक घर से कोई संपर्क नहीं हुआ है। बजरंगी कुमार प्रजापति का मोबाइल भी ऑफ है। और घर के परिजन लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं। लेकिन उनका प्रयास विफल रहा। और बजरंगी कुमार प्रजापति का कोई पता नहीं चला। अंततः परेशान परिजनों ने दारू थाना में जाकर बजरंगी कुमार प्रजापति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। घटना के संबंध में दारू थाना प्रभारी सफीक खान से निवेदन किया गया है कि बजरंगी कुमार प्रजापति को जल्द से जल्द खोजा जाए। दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बजरंगी कुमार प्रजापति के परिवार को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास दिलाया कि हम लोग जल्द से जल्द खोजने का प्रयास करेंगे। और हमारा प्रथम कर्तव्य है कि हम बजरंगी कुमार प्रजापति को उनके परिवार के सामने पहुंच सके। बजरंगी कुमार प्रजापति की पत्नी की हालत बहुत खराब है। और वह लगातार रो रही हैं। परिजनों ने किसी भी व्यक्ति से, जो बजरंगी कुमार प्रजापति को देखे, जल्द से जल्द सूचना देने की अपील की है। सूचना के लिए संपर्क नंबरः7903778794, 7870023697 दिया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय जनताओं में चिंता का माहौल है और सभी लोग बजरंगी कुमार प्रजापति को जल्द से जल्द बरामदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।