विहिप व बजरंगदल वालो ने मनाया शौर्य दिवस

खबर सहारनपुर के गंगोह से

विहिप व बजरंगदल वालो ने मनाया शौर्य दिवस

भारी पुलिस बंदोबस्तों के बीच विश्वहिन्दु परिषद और बजरंग दल
कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। श्री
रामबाग बालाजी धाम से हाथों में भगवाध्वज लेकर जय जयकार करते कार्यकर्ता
बाबा हरिदास चोक, नानौता चैक, हनुमान मंदिर, शिवचैक, शोभित विवि मार्ग
सहित नगर के प्रमुख मार्गों से कार्यकर्ता जय श्रीराम, भारतमाता की जय,
हिन्दु हिन्दु एक बनों-कभी किसी से न डरो, जात पांत से उपर उठकर हिन्दु
है हम गर्व से कहो आदि नारे लगाते चल रहे थे। नगर भर में बजरंगियों का
पुष्प वर्षा से शानदार स्वागत किया गया। क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख
यशपाल सिंह, प्रीत बहादुर, संतुष्टि चैधरी, संदीप सढौली, मौंटी पुंडीर,
दिग्विजय सैनी, अमित कुमार, कन्हैया पंडित, शिवम, आशु बजाज आदि रहे।
कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी, इंस्पक्टरै उम्मेद सिंह, नीरज चैधरी सहित
बडी संख्या में पुलिस बल रहा।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment