आईटी पार्क के समीप पहाड़ी पर मुरम के अवैध उत्खनन में संलग्न एलएनटी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम जारी
ग्वालियर 17 दिसम्बर 2024/ जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम और खनिज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में मंगलवार को ग्वालियर में आईटी पार्क के समीप स्थित पहाड़ी पर मुरम के अवैध उत्खनन में संलग्न एक एलएलटी मशीन व दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किए गए। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि आईटी पार्क के समीप स्थित पहाड़ी पर मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में गई संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर एलएनटी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर लिए। इन वाहनों को पुलिस थाना पुरानी छावनी की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। इस अवैध कारोबार में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड वसूला जायेगा।
इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी पुरानी छावनी, क्षेत्रीय तहसीलदार एवं खनिज विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव