फरार अभियुक्त के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को घर से भगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में
अभियुक्त के खिलाफ वृहस्पतिवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार मामले में शक्तिनगर थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 122/2024 से संबंधित अभियुक्त विजय अगरिया पुत्र रामदेव अगरिया निवासो छिपिया इकदरी थाना बभनी काफी समय से फरार चल रहा है। न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने पर पाक्सो एक्ट कोर्ट ने अभियुक्त विजय अगरिया के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा के संबंध में अन्तर्गत धारा 84 बीएनएसएस की नोटिस निर्गत की गयी। आदेश के क्रम में शक्तिनगर पुलिस ने अभियुक्त विजय अगरिया के घर पर समक्ष गवाहान कुर्की आदेश की नोटिस चस्पा कर उद्घोषणा करवायी गयी व डूडी पिटवायी गयी।