नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
‘मंईयां सम्मान योजना’ की लाभुकों को ₹2500 देने का रास्ता साफ
गवर्नर ने मंजूर किया अनुपूरक बजट
हजारीबाग । झारखंड के राज्यपाल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी। मंजूरी मिलने के बाद विधि विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उसके बाद वित्त विभाग ने एक पत्र भी जारी कर दिया है। महिला, बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने स्वीकृति आदेश निकालने के लिए विभागीय मंत्री को फाइल भेजी है। विभागीय मंत्री वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद करीब 55 लाख मंईयां योजना की लाभुकों को राशि हस्तांतरित की जाएगी। लाभुकों को राशि देने के लिए नोडल विभाग (महिला बाल विकास) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तिथि की भी मांग की है।
क्रिसमस से पहले लाभुकों के बीच राशि वितरण की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक क्रिसमस के पहले लाभुकों के खाते में राशि वितरित किए जाने तैयारी है। बता दें कि विस चुनाव के बाद हेमंत सरकार ने विस का सत्र आहूत किया था। सत्र में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया था। बजट में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 6 हजार 390 करोड़ 55 लाख रुपए का प्रावधान किया है।
■ महिला, बाल विकास विभाग को दी गई है सबसे ज्यादा राशि
■ मंईयां की राशि आवंटन को सीएम से मांगा गया समय