गाजे बाजे के साथ निकली गयी शोभायात्रा

गाजे बाजे के साथ निकली गयी शोभायात्रा

रिपोर्टर अनिल सोनी ब्यूरो चीफ बहराइच

विशेश्वरगंज बहराइच
विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज स्थित पुरैना बाजार के राम लीला प्रांगण मे श्रीबाला जी महराज का आठवां त्रिदिवसीय हवन एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक बाला जी सेवा समिति पुरैना बाजार द्वारा किया गया है | कार्यक्रम मे शुक्रवार को रामजानकी मंदिर के परिसर से बालाजी के गगनभेदी जयकारों के बीच विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में शामिल बालाजी के अलावा भगवान गणेश, बाबा भोलेनाथ, राम जानकी की प्रतिमाएं शामिल रहीं। शोभायात्रा में कलाकारों ने डीजे की धुनो पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा देखने को जनसैलाब उमड़ पड़ा।शोभायात्रा में बाला जी के ध्वजों को लहराता हुऐ। बालाजी समिति के सदस्यों ने दोपहर 12 बजे कलश पूजन कर शोभायात्रा की शुरुआत की। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, डांडिया नृत्य मंडल के कलाकारों ने डीजे की धुनों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होती हुई आनंद बाबा मंदिर पहुंची। यहां से वापस बाजार के चौराहे पर स्थित पूर्णेश्वरनाथ शिव मंदिर होते हुए देर शाम रामलीला मैदान पर समापन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से बिशेश्वरगंज इकौना मार्ग पर करीब कुछ घंटे तक जाम बना रहा। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Comment