कुंवालिया में खेल मैदान से अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया

चित्तौड़ गढ़ ( गंगरार)
सुरेश शर्मा

 

कुंवालिया में खेल मैदान से अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया

ग्राम कुंवालिया में विद्यालय के खेल मैदान में अतिक्रमण होने के कारण कई समय से विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड रहा था। इसकी शिकायत श्रीमान् आलोक रंजन, जिला कलक्टर महोदय, चित्तौडगढ़ को प्राप्त होने पर श्री पंकज बडगुजर, उपखण्ड अधिकारी गंगरार एवं श्री पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, तहसीलदार गंगरार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। श्री पंकज बडगुजर, उपखण्ड अधिकारी गंगरार ने श्री पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, तहसीलदार गंगरार को अतिक्रमण हटाने बाबत निर्देश दिये। सुशासन सप्ताह 2024 में भी इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। तहसीलदार गंगरार ने मौके पर भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी को भिजवाकर कार्यवाही करने के आदेश दिये। तत्पश्चात भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी ने विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासीजन की उपस्थिति में मौके पर जाकर जेसीबी की सहायता अतिक्रमण को हटाया।

Leave a Comment