*बेसहारा परिवार के घर पहुंच कर कैमोर टी आई ने की मदद*
थाना कैमोर अंतर्गत ग्राम खलवारा निवासी श्रीमती फूला बाई चौधरी का गत रात्रि टी बी की बीमारी से निधन हो गया इसके कुछ महीने पूर्व ही पति किशोरी लाल चौधरी भी नहीं रहे उक्त परिवार अत्यंत निर्धन स्थिति में है अनाथ हुए छोटे बच्चों के पास मां के अंतिम संस्कार के लिए भी बच्चो के पास अंतिम संस्कार सामग्री की व्यवस्था नहीं थी। इस बीच टी आई कैमोर अरविंद जैन को जानकारी लगने पर वह सुबह-सुबह मृतक परिवार के घर पर प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल के साथ उनके घर पहुंचे,जहाँ शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में अपने आप को असमर्थ पा रहे नाबालिक बेटे सूरज चौधरी को टीआई अरविंद जैन ने अंतिम संस्कार के लिए 2100 रुपए की नगद राशि दी,आगामी कुछ दिनों के लिए खाद्यान्न सामग्री और ईधन की व्यवस्था करा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना कराया । मृतक के परिजनों की झोपडी भी छत से टूटी – फूटी होना पाया गया । कैमोर पुलिस द्वारा अति निर्धन बेसहारा बच्चों को घर पर जाकर मदद करने की सर्वत्र सराहना की जा रही है । टी आई कैमोर अरविंद जैन ने इस परोपकार के कार्य को पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी (भारतीय पुलिस सेवा) द्वारा जिले में बेसहारा को मदद किए जाने के लिए प्रारंभ किए गए कटनी पुलिस मिशन संबल का एक प्रयास बताया है।
*रिपोर्ट =राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़*