देवरिया21 दिसंबर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज बरहज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर प्रस्तुत सभी शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष और सशक्त निस्तारण किया जाए। आज कुल 57 प्रकरण आये जिसमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान लखी देवी पत्नी चंदन साहनी निवासी नंदना पूर्वी नयानगर, बरहज एवं रागिनी देवी पत्नी रवि कुमार ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड से नाम कटने की शिकायत की। डीएम ने तत्काल डीएसओ संजय पांडेय से प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया और जांचोपरांत मौके पर ही अद्यतन कार्ड उपलब्ध कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाए। यदि ट्रांसफर्मर लगाने में निर्धारित अवधि से अधिक समय लगेगा तो जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को भी सजगता से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम न कटे, यह सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि भूमि से जुड़े विवादों में सभी पक्षों के मध्य सुलह का प्रयास किया जाए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की और थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया कि प्राप्त सभी संदर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए, ताकि आम जनता को शीघ्र और न्यायपूर्ण समाधान मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से संबंधित 17, पुलिस विभाग से 8, विकास विभाग से 8, खाद्य एवं रसद विभाग से 13, समाज कल्याण से 5 तथा अन्य विभागों से 6 शिकायतें थीं। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 46 शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य गौतम सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे