खतियानी परिवार की बैठक पुराना धरना स्थल के समीप अशोक राम की अध्यक्षता में हुई संपन्न

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

खतियानी परिवार की बैठक पुराना धरना स्थल के समीप अशोक राम की अध्यक्षता में हुई संपन्न

हजारीबाग:आज दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को खतियानी परिवार की बैठक पुराना धरना स्थल के समीप अशोक राम की अध्यक्षता में की गई बैठक में मैं यह निर्णय लिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई मुद्दों पर निर्णय लिए पर भ्रष्टाचार के मुद्दों पर उनका कोई बयान न आना खतियानी परिवार आहत है, अंचल कार्यालय से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस एवं डीटीओ कार्यालय मैं व्याप्त भ्रष्टाचार मे डूबा हुआ है बिना पैसे के लेनदेन में गरीब मजलूमों का कोई काम पदाधिकारी नहीं करते हैं अंचल कार्यालय मैं दबदबा भू माफियाओं एवं दलालो का कब्जा हो चुका है, जमीन संबंधी कोई भी काम दलालों के जरिए करवाना आसान हो गया है, आम जनता का पूछ ना तो कोई कर्मचारी करते हैं, और ना कोई पदाधिकारी जनता मजबूर एव हताश होकर रह जाते हैं इनके पास कोई चारा नहीं रहता, आखिर आम जनता करे तो क्या करें यह भ्रष्टाचार का सिस्टम सरकार कितने दिन तक चलाएंगे यह तो ईश्वर ही जानती है लेकिन अब जनता जागरूक हो रही है और सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी,
जो चिन्हित किए गए हैं झारखंड आंदोलनकारी को जल्द से जल्द सम्मानित किया जाए और जो आयोग द्वारा निर्धारित की गई राशि हो उसे भुगतान किया जाए और जो छूटे हुए आंदोलनकारीयो को सूची में लाया जाए
बैठक में उपस्थित सदस्य गण,
मोहम्मद हकीम, बोधी सावँ, अनवर हुसैन, सुरेश महतो, मोहम्मद आशिक, विजय मिश्रा, अमर कुमार, प्रदीप कुमार मेहता, बिंदु देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, शंभू ठाकुर, वह अन्य उपस्थित थे

Leave a Comment