खबर सहारनपुर से
अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में चौधरी अभय सैनी एडवोकेट नकुड वाले अध्यक्ष पद के लिय निर्वाचित हुए
सहारनपुर सिविल कोर्ट अधिवक्ता बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित
ठाकुर बिशम्बर सिंह पुन्डीर गुरूप ने फिर मारी बाजी
ठाकुर बिशम्बर सिंह पुन्डीर गुरूप 11 पदो पर विजयी
अध्यक्ष पद पर अभय सैनी एडवोकेट ने 859 मत प्राप्त कर जयवीर सिंह (641) को 218 मतो से हराया
महासचिव पद पर अजय कोशिक एडवोकेट ने 848 मत प्राप्त कर धर्मेंद्र कुमार (666) को 182 मतो से हराया
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़