नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
हाथी के आगमन से दहशत में दारू प्रखंड के लोग रात भर जग कर करते हैं पहरेदारी
हजारीबाग/दारू:हाथी के आगमन से दहशत में दारू प्रखंड के लोग रात भर जग कर करते हैं। पहरेदारी दारू प्रखंड ,सदर प्रखंड और टाटीझरिया प्रखंड के लोग काफी भयभीत और काफी दहशत में अपना जीवन यापन कर रहे हैं लगातार हाथियों का झुंड तीन प्रखंड में घूम रहा है। और लगातार फसल को खा जा रहे हैं जिससे किसान को काफी नुकसान हो जा रहा है। वन विभाग हाथियों को भगाने में नाकाम साबित हो रही है ।ग्रामीण लोग का कहना है कि हाथियों का झुंड प्रखंडों में रहता है। बस इधर से उधर जाता है। फिर घूम फिर कर पुनः इधर ही आ जाता है और प्रखंड के सभी लोग डरे हुए हैं। जिस गांव में हाथी प्रवेश करता है ।उस गांव के आसपास गांव वाले लोग रात भर जगे हुए रहते हैं। मशाल लेकर क्योंकि हाथी कब किधर किस गांव में चला जाए यह कहना मुश्किल है। और हाथी लगातार कई व्यक्ति को जान ले रहा है। जिससे वह खतरनाक होता जा रहा है। जहां पर जाता है वहां पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर देता है। अभी धान का सीजन होने के कारण सारे किसान अपने धान काट कर अपने घर के पास में रखे हैं। हाथी उस घर के पास में पहुंचता है तो धान,फूलगोभी ,पत्तागोभी, मटर ,आलू को खा जाता है। ग्रामीण काफी मायूस हो जाते हैं और ग्रामीणों का वन विभाग से अपील है कि हाथियों को झुंड को बड़े जंगलों के और भेजा जाए ताकि हम लोग नुकसान से बच सके। जिसके कारण हाथी जहां भी जाता है। वहां पर कई घंटे तक विश्राम करते हैं उसके बाद वह दूसरे और जाते हैं इसलिए आसपास के गांव रात भर जगे हुए रहते हैं। ताकि उस गांव में हाथी प्रवेश न करें और गांव के लोग सुरक्षित रहे।