नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
हजारीबाग के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे के निधन पर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने व्यक्त किया शोक
प्रकाश पांडे पत्रकारिता जगत के अमूल्य रत्न थे, जिनकी लेखनी और सरल स्वभाव ने सभी को प्रभावित किया। उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में प्रकाश पांडे एक अमूल्य व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके द्वारा की गई पत्रकारिता न केवल सटीक और निष्पक्ष थी, बल्कि उसमें समाज की सच्चाई को सामने लाने की अद्वितीय क्षमता भी थी। उनकी लेखनी में गहरी समझ, स्पष्टता और सरलता थी, जो पाठकों को हमेशा आकर्षित करती थी। उनका स्वभाव भी बेहद सरल और हंसमुख था, जिससे वे सभी के दिलों में खास स्थान रखते थे।
प्रकाश पांडे का शनिवार सुबह रांची के आलम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके निधन पर जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई, और उनके साथ कार्य करने वाले कई पत्रकारों और समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रकाश पांडे ने अपने जीवन में पत्रकारिता के उच्च मानकों को स्थापित किया था। उनका योगदान न केवल क्षेत्रीय पत्रकारिता में था, बल्कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के मुद्दों को उजागर करने में अपनी विशेष भूमिका निभाई थी। उनके लेखों में समाज की समस्याओं, मानवीय मुद्दों और राष्ट्रीय मुद्दों पर गहरी सोच और विचार प्रकट होती थी।उनकी यादें और उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा उनके साथ जुड़े रहेंगे।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि प्रकाश पांडे की न केवल पत्रकारिता, बल्कि उनके व्यक्तित्व में भी गहरी छाप छोड़ी थी। उन्होंने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
प्रकाश पांडे का अंतिम संस्कार बनासो मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनके परिवार, दोस्तों, और समर्थकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर अनेक पत्रकारों समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।