त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार शहर के अनुग्रहकन्या हाई स्कूल
में आर टी आईएक्ट के विषय परविधिक जागरूकता
शिविर का आयोजन किया गया।
गया।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास की निगरानी में रविवार को शहर के अनुग्रह कन्या हाई स्कूल में आरटीआई एक्ट के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पैनल अधिवक्ता रविकांत कुमार ने आरटीआई पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस एक्ट का कैसे और कब उपयोग किया जाता है।साथ ही इसकी जानकारी नहीं मिलने पर कहां अपील की जाती है, आदि विस्तृत जानकारी दी गई।इस मौके पर अनुग्रह कन्या हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षिका अनुराधा गौतम, शिक्षक इंद्रजीत कुमार, पीएलवी संतोष कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार एवं अनुग्रह कन्या हाई स्कूल के बच्चियों उपस्थित रही।