पूज्यनीय आदरणीय वंदनीय श्री जय सिंह तोमर सर
सादर वंदन एवं अभिनंदन!
आज का यह शुभ अवसर हम सभी के लिए हर्ष और भावुकता का संगम लेकर आया है। आप, जिन्होंने अपने जीवन के 36 सुनहरे वर्ष शिक्षा के इस मंदिर को समर्पित किए, आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली के प्रधानाचार्य के रूप में अपने शैक्षणिक दायित्व से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
आपका समर्पण, मेहनत, और मार्गदर्शन हम जैसे हजारों-लाखों छात्रों के जीवन को संवारने का आधार बना है। आपने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और स्नेह का ऐसा पाठ पढ़ाया, जो आज के आधुनिक युग में दुर्लभ है। गुरु और शिष्य के बीच का यह आदर्श संबंध आपके अथक प्रयासों और समर्पण का प्रतीक है।
आपने अपनी निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता से न केवल विद्यालय को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि अपने सहकर्मियों को भी सदैव प्रेरित और मार्गदर्शित किया। आपके नेतृत्व में विद्यालय ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए, जो सदैव यादगार रहेंगे।
हम, चिचोली नगर और संपूर्ण विद्यालय परिवार (पूर्व और वर्तमान छात्र-छात्राओं सहित), आपके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं। आपके द्वारा स्थापित आदर्श और मूल्य हमारे जीवन में सदैव प्रकाश स्तंभ की भांति प्रेरणा देते रहेंगे।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वे आपको दीर्घायु, स्वस्थ और प्रसन्नचित्त बनाए रखें। सेवानिवृत्ति के बाद भी आपके ज्ञान और अनुभव का लाभ हमें मिलता रहे, यह हमारी हार्दिक इच्छा है।
आपके उज्जवल भविष्य और निरंतर सक्रिय जीवन के लिए हम सभी की ओर से आपको कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
आपका शुभेच्छु,
जितेंद्र सूर्यवंशी (जीतू पटेल)
अकरम खान पटेल (न्यूज रिपोर्टर)
पूर्व छात्र,
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, चिचोली
जिला बैतूल, मध्य प्रदेश