चिचोली थाना क्षेत्र में आज फिर हत्या।
एक और गला कटी लाश मिली
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल जिले की चिचोली तहसील अंतर्गत आने वाले थाना चिचोली के ग्राम आलमपुर में आज फिर एक हत्या का मामला सामने आया है
यहां आलमपुर में आज सुबह एक ग्रामीण की गला कटी लाश मिली है। मृतक की पहचान गांव के ही 50 वर्षी आदिवासी किसान के रूप में हुई है जो पिछले शुक्रवार शाम से लापता था सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है घटना की जांच कर रही है ए एसपी भी घटनास्थल पर पहुंची है आलमपुर के समाजसेवी डोम सिंह कमरे ने बताया कि गांव के पास लालमन के खेत के पास आज एक लाश की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खेत में गला कटी लाश पड़ी थी मृतक की स्नातक वाला वरकडे के रूप में हुई डोम सिंह ने बताया कि मृतक पिछले शुक्रवार शाम जानवर चलाने के बाद घर लौटा था शाम में वहां दुकान जाने का का कर निकल गया था लेकिन दोबारा नहीं लौटा फिर परिवार वाले उसकी शुक्रवार रात में तलाश कर रहे थे शनिवार को भी उसे खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला आज उसकी लाश उसके खेत के पास उसी के रिश्तेदार लालमन के खेत के पास पाई गई है। 100 की किसी धार हथियार से गर्दन कटी हुई है सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांच कर रहा है मौके पर सल टीम को भी बुलाया गया है। मृतक के तीन बच्चे हैं वह खेती का काम करता था आलमपुर के पटेल घने का रहने वाला था
बता दे की चिचोली थाना क्षेत्र में कल शनिवार एक घटना हुई थी और आज यह दूसरी हत्या की घटना हुई है। दो मामले हो जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।