सेन समाज के अध्यक्ष ने अपने बेटे का जन्मदिन श्री कृष्ण गौशाला में मनाया
कन्नौदः से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौदः सोनखेड़ी में सेन समाज के अध्यक्ष हरिओम वर्मा ने अपने बेटे पीयूष का जन्मदिन गौशाला में मनाया, एक तरफ जहां लोग अपने बच्चों का जन्मदिन में घरों व रेस्टोरेंटों में मनाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने में पीछे नहीं है। वहीं सैन समाज के अध्यक्ष ने अपनी बेटे का जन्मदिन गौशाला में गोमाता के संग मना कर एक अनूठी मिसाल कायम की है। वर्मा जी परिवार सहित ग्राम सोनखेड़ी स्थित श्री कृष्ण गौशाला पहुंचे और बड़े चाव से गायों व बछड़ों की सेवा की। उन्हें गुड़, हरा चारा खिलाकर बेटे का जन्मदिन मनाया। हरिओम वर्मा ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ कर अब लोगों को भारतीय परम्परा का निर्वहन करना चाहिए। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। गौशाला में मक्का की कड़वी एक ट्राली दी गई ।इस अवसर पर गोशाला समिति के अध्यक्ष माखन परमार के साथ परिवार के सदस्य , एवं पंडित दिलीप जी तिवारी , अतुल वर्मा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी गौशाला समिति के अध्यक्ष माखन परमार ने दी।