विद्यार्थियों को तनावमुक्त शिक्षा प्रदान करें:- कलेक्टर
…
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
कलेक्टर ने शुद्ध पेयजल हेतु आर.ओ. प्लांट का किया शुभारंभ
….
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला महिला समिति डॉ.केदार सिंह ने आज जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 150 लीटर की क्षमता वाले आर.ओ. प्लांट का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि हमारा देश आज शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन विद्यार्थियों को तनावमुक्त शिक्षा प्रदान की जाए, जिससे वह अपने सपनों को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो हमें नए रास्ते खोलने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। साथ ही जिला महिला समिति के नवीन कार्यकारणी समिति का गठन भी किया गया।
कलेक्टर ने जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष महिला समिति श्रीमती रीतू श्रीवास्तव, सचिव महिला समिति मती संगीता दुबे, सहित जिला महिला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।