खबर सहारनपुर के बिहारीगढ़ से
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान ने अपनी पुलिस एवम सर्विलांस टीम के सहयोग से,किया स्टोन क्रेशर लूट का जोरदार भंडाफोड़
चेकिंग के दौरान शिवालिक की और जाने वाले रास्ते से 3 शातिर लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
सुंदरपुर स्टोन क्रेशर से लूटा गया,मोबाइल फोन,चैंजओवर का सामान,स्टार्टर का सामान,बैटरा एवम अन्य सामान बरामद,,लूटेरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर दिया था इस लूट की घटना को अंजाम
दिन में स्टोन क्रेशरो एवम फेक्ट्रियों की करते थे रेकी,रात को बनाते थे चोरी या फिर लूट का निशाना
जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया
अभी हाल ही में एक स्ट्रोन क्रेशर पर चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक लूटगैंग का आज थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान ने अपनी सहयोगी पुलिस एवम सर्विलांस टीम के सहयोग से पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर लूटेरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।जिनसे लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी एक वार्ता के दौरान किया गया।आपको बता दें,कि स्टोन क्रेशर पर हुई लूट को लेकर पुलिस एवम सर्विलांस टीमें भी लूटेरों की तलाश में लगातार अपना काम कर रही थी।कल रात इंस्पेक्टर जावेद खान अपनी एक बडी पुलिस एवम सर्विलांस टीम सब इंस्पेक्टर विनित चौधरी,सुखबीर सिंह, सर्विलांस प्रभारी विनोद कुमार व हैंड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार,कांस्टेबल लवलेश राठी,गौरव पंवार एवम रवि कुमार के साथ शिवालिक की और जाने वाले रास्ते पर चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहे 3 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को चेकिंग करते देख,जैसे ही जंगलों की और भागने लगे,तो पुलिस व सर्विलांस टीम ने इन संदिग्धो का घेराव कर पकड़ लिया,जिनसे पुछताछ करने पर सुंदरपुर में हुए स्टोन क्रेशर लूटकांड की घटना का भी इन बदमाशों उस्मान पुत्र सलीम,सावेज मतलूब एवम शहबान पुत्र अशफाक तीनों ही निवासी जनपद हरिद्वार उत्तराखंड जुर्म इकबाल कर लिया।जिनकी निशानदेही पर स्टोन क्रेशर से लूटा हुआ सामान मोबाइल फोन,बेटरा,चैंजओवर का सामान,तांबे की तार,स्टार्टर का सामान,गोल पन्ने छोटे बड़े,ताली छोटी बड़ी,हथौड़ा,पेचकस,तार कटर एवम अन्य सामान बरामद कर लिया।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारो के सामने किया गया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़