राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया वीर बाल दिवस
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद । जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बुधवार को नगर के एक स्थानीय बैंक्वेट हॉल में दशमेश पुत्र छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस को वीरता के लिए प्रेरणा स्रोत मानते हुए वीर बाल दिवस के रूप में मनाया ।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता सरदार जसवीर सिंह द्वारा किया गया , जसवीर जी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी रॉबर्टसगंज के प्रधान भी है, आज जिनका बौधिक प्राप्त हुआ वो अंबरिश् थे, अंबरिश् विश्व हिंदू परिसद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री है और राष्ट्रीय प्रवकता भी है।
मंच पर संघ के जिला संघ चालक हर्ष उपस्थित थे।
अमरीश ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत आज भी इतिहास का सबसे बड़ा शहादत माना जाता है छोटे साहिबजादे का स्मरण आते ही सीना चौडा हो जाता है और सर श्रद्धा से झुक जाता है। आज अगर यह समाज अपने संस्कृति और सभ्यता के साथ सम्मान से खड़ा है, वो इन्ही बालको के सहादत के कारण संभव हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि छोटे साहबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस अब गांव- गिराव, नगर, कस्बो, शहर,देश विदेश हर जगह मनाया जाता है ।
इस कार्यक्रम में विभाग प्रचारक उपेंद्र , जिला कार्यवाह बृजेश ,जिला प्रचारक राहुल , सुरेश ,कीर्तन , बच्चन , महेश ,आनंद प्रकाश , संगम , नंदलाल , प्रमोद , सरदार संतोष , नीरज , अनिल ,राम लगन जी इत्यादि स्वयम सेवको एवं बीजेपी के कार्यकर्ता बलराम सोनी, मिनु चौबे, रूबी गुप्ता और सिख समाज के बंधु कृति पाल सिंह गिल, काके सरदार, जसवीर , सुरेंद्र सिह भंडारी, गया सिंह इत्यादि उपस्थित थी।