विश्व पर्यावरण दिवस पर महिला मोर्चा ने किया बृक्षारोपण
मालथौन —-5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर महिला मोर्चा मालथौन द्वारा पार्क में बृक्षारोपण किया गया ।जिसमें महिलामौर्चा के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार बृक्ष लगाए।महिला मौर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा राय ने बताया कि वर्तमान समय मे पूरा मानव समाज कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसमे हमने बहुत कुछ खोया है ,हम सब प्रतिज्ञा करते है कि एक बृक्ष जरूर लगाएंगे।
इस अवसर पर सुशीला शर्मा,प्रियंका नामदेव,संगीता कौशिक ,रानी लोधी,संगीता , सरिता सेन,उर्मिला साहू,कला लोधी ,लक्ष्मी राजपूत उपस्थित रहीं।
मालथौन से अखिलेश कौशिक