813 वे उर्स पाक के मौके पर जुबैदा परिवार और इंजिनियर नवाब खान की जानिब से निकाला गया

813 वे उर्स पाक के मौके पर जुबैदा परिवार और इंजिनियर नवाब खान की जानिब से निकाला गया विशाल चादर जुलुशसभी धर्मों और मजहबों के लोगों की रही उपस्थिति ।

 

कटनी// कैमोर 813 वे उर्स पाक के मौके पर इंजिनियर नवाब खान की जानिब से अमरयापार स्थित अपने निवेश ताज मैंशन में

9 व जश्ने ग़रीब नवाज़ आयोजित किया जा रहा है जिसमें बुधवार 25 दिसम्बर को अमरैयापर मजार से विशाल चादर जुलुश

निकला गया, जो अमरैयापर बस स्टैंड से होते हुए सोसाइटी चक्की होते हुए संडे मार्केट पहुंचा, जिसके पश्चात पुनः जुलुश अमरैयापर पहुंचा जहां इसका समापन हुआ, आपको बता दे कि जुलुश के दौरान जगह जगह पर जुलुश का इस्तकबाल विभिन्न लंगर कमेटियों के द्वारा किया गया, इसके पश्चात यह चादर 813 वे उर्स पाक के मौके पर ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ को जुबैदा परिवार द्वारा चढ़ाई जाएगी।

आपको बता दे कि आज 26 दिसंबर को इंजीनियर नवाब खान के द्वारा 9 व जश्ने ग़रीब नवाज़ भी आयोजित होगा जिसमें उत्तर प्रदेश के मशहूर अंतर्राष्ट्रीय सूफ़ी कव्वाल जुनैद सुल्तानी, शामिल होंगे कार्यक्रम के आयोजक इंजीनियर नवाब खान के अनुसार इस कार्यक्रम में

सभी धर्मों जातियों और राजनीतिक संगठनों के लगभग 8000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावनाएं है।

 

इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ।।

Leave a Comment