संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने मेला परिसर का किया निरीक्षण 

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने मेला परिसर का किया निरीक्षण

 

मेले के सुचारू संचालन के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

ग्वालियर 26 दिसम्बर 2024/ ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के सफल एवं सुचारू संचालन के संबंध में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। मेले में आए दुकानदारों के साथ ही मेला घूमने आने वाले सैलानियों को भी किसी प्रकार का कष्ट न हो और वे मेले का आनंद उठा सकें। इसके सभी प्रबंधन किए जाएं। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने गुरुवार को मेले के निरीक्षण के दौरान मेला प्राधिकरण के अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी श्रीमती अंजू अरुण कुमार, एसडीएम श्री अशोक चौहान, मेला सचिव श्री टी आर रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ मेले के विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि मेले के संचालन में जो छोटी-मोटी कमियां रह गई हैं, उसे तत्परता से पूर्ण किया जाए। मेले में सुरक्षा एवं निगरानी के उद्देश्य से लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों को सही एंगल में लगाकर निरंतर चालू रहें, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मेला कंट्रोल रूम, झूला सेक्टर एवं विभिन्न छत्रियों का भी निरीक्षण किया।

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने निरीक्षण के दौरान लघु उद्योग निगम के तकनीकी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि मेला परिसर में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता और समय-सीमा में किया जाए। झूला सेक्टर के संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को झूलों की फिटनेस रिपोर्ट देने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।

क्रमांक/233/24

Leave a Comment