नागवू सीड्स कम्पनी द्वारा किसान गोष्ठी व फसल प्रदर्शन का हुआ आयोजन 

नागवू सीड्स कम्पनी द्वारा किसान गोष्ठी व फसल प्रदर्शन का हुआ आयोजन

 

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र

नागवू सीड्स कम्पनी नें बृहस्पतिवार को सतहवा घोरावल में भरत पटेल के आवास के समीप किसान गोष्ठी व फसल प्रदर्शन का आयोजन किया एरिया मैनेजर रजत त्रिवेदी द्वारा कम्पनी के हाईब्रिड बीजों के बिषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी वही आर एम ज्ञानेश त्रिपाठी द्वारा किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया उनके द्वारा किसानों को सही बीज का चुनाव करने की सलाह दी गयी किसानों द्वारा चन्द्रजीत टमाटर की सराहना की गयी उक्त अवसर पर भरत पटेल,चन्द्रजीत सिंह, अशोक पटेल, रमेश मौर्या, ब्रजेश सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment