गरीब लोग को गर्म कंबल बांटे गए
आज दिनांक 26/12/2024 दिन जुमेरात
वार्ड 49 मे पार्षद सईद अहमद सिद्दीकी द्वारा कम्बलो का वितरण पार्षद कार्यालय पर किया गया
जिसमें गरीब मजदूर बेसहारा विधवा औरतों को कम्बलो का वितरण किया
क्योंकि सर्दी अपने शबाब पर है ताकि वह कम्बल लेकर रात महसूस कर सकें
मोहल्ला झोटेवाला से तनवीर,सरवरी, नबिया,
मोहल्ला हिंदुस्तानियान से मुसतजियाब , धर्मसिंह, सुशील, जगदीश, आदि को कम्बलो का वितरण किया
वार्ड वासियों ने पार्षद सईद अहमद सिद्दीकी का शुक्रिया अदा किया और खुशी जाहिर की
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़