खतियान परिवार द्वारा खतियानी परिवार के संस्थापक स्वर्गीय एड नदी 16 हवा पुण्यतिथि मनाई
हजारीबाग: दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को खतियान परिवार द्वारा खतियानी परिवार के संस्थापक स्वर्गीय एड नदी 16 हवा पुण्यतिथि मनाई गई साथ सथ भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डाः मनमोहन सिंह किमृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट की गई और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनकी आत्मा कोशांति मिले, इस दुख की घड़ी में पूरे देश आहत है, इस सभा का आयोजन कन्हरी रोड खतियानी चौक के नजदीक जेपीएम हॉस्पिटल मैं की गई जिसका अध्यक्षता डाः एके, मेहता ने की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय भुवनेश्वर प्रसाद मेहता उपस्थित रहे, सभा का संचालन मोहम्मद हकीम ने की, इसके अलावे मंच पर उपस्थित रहे व्यवहार न्यायालय के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता, एवं खतियानी परिवार के वरीय पदाधिकारी प्रसनजीत मुखर्जी, निजाम अंसारी, रहे
माननीय भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हम स्वर्गीय एड नदी के साथ झारखंड के आंदोलन में साथ रहे और हम लोगों ने कई आंदोलन किया इस आंदोलन में कई बार जेल जाना पड़ा तब जाकर झारखंड के नाम से अलग राज्य मिला पर मैं आहत हूं की झारखंडी बेटा बेटियों को रोजगार नहीं मिल पाना बहुत बड़ी दुख की बात है झारखंडी कौन, का परिभाषित सरकार अभी तक नहीं कर पाई आज 24 साल हो गया है हमारे नौजवान बेटे, बेटियां पढ़ लिख कर दर-दर के ठोकरे खा रहे हैं बेरोजगारी के कारण कोई उच्च नीच काम कर बैठते हैं तो उन्हें सलाखों के अंदर कर दिए जाते हैं इससे मैं बहुत आहत हूं एके मेहता ने कहां झारखंडियों की लड़ाई दमखम से लड़ेंगे और स्वर्गीय एडी नदी का मिशन को पूरा करने का संकल्प लिए
मो॰ हकिम ने कहा की, झारखंड लेकर बहुत मर्माहत है, जब हम लोग बिहार में थे तो बहुत ही विरत है हमारे लोगों को किसी तरह कुछ ना कुछ नौकरी मिल जाती थी पर अभी इतना कठिन मुश्किल हो गया है ईश्वर मिल जाती है पर नौकरी नहीं क्योंकि स्थानीय नीति को अभी तक सरकार परिभाषित नहीं कर पाई है झारखंडी कौन का सरकार को चाहिए जल्द से जल्द परिभाषित करें पहले नीति तब नियुक्ति करें 24 साल हमने इंतजार किया तो कुछ समय और इंतजार हम करेंगे,
इस सभा में माननीय सांसद महोदय ने कुछ गरीब गुरबो के बिच कंबल वितरण किया और आगामी 7 जनवरी 2025 को, सीः पीः आई और खतियानी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में महा धरना भ्रष्टाचार के खिलाफ सदर अंचल मैं समय 11:00 बजे तय की गई है,
उपस्थित सदस्य गण डॉ तनवीर अहमद, जिला अध्यक्ष अशोक राम, जिला सचिव महेश विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, सुरेश महतो, बोधी साँव, विजय मिश्रा, विनोद कुमार मेहता, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद फखरुद्दीन, मोहम्मद मुस्तकीम, अमर कुमार,झारखंड आंदोलनकारी महमूद आलम, शंभू ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रीता देवी, उपाध्यक्ष सुनीता कश्यप, सचिव मुन्नी देवी, कोषाध्यक्षबिंदु देवी,सीता देवी, सिलेस्टी ना भांगरा, मूसनी देवी, राधा देवी, प्रभादेवी, गाड़िया देवी, आशा देवी, केशव पासवान, शांति देवी लालदेव मुंडा गीता देवी वह अन्य कई लोग उपस्थित है