खबर सहारनपुर से नगर निगम से जुड़ी हुई

खबर सहारनपुर से नगर निगम से जुड़ी हुई

भयंकर सर्दी बारिश में भी बूढ़ी माई पुलिया के पास बड़ी पानी की लाइन को हटवाने का काम जोरो पर पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने निगम का आभार जताते हुए कहा कि जब लोग अपने घरों में सर्दी से बच कर आराम कर रहे है निगम सड़को पर काम करा रहा हैं जिसके लिए मेयर/नगर आयुक्त/महाप्रबंधक जल बधाई के पात्र है!…

बूढ़ी माई के पास बड़ी पानी की लाइन को ऊंचा करवाने का काम बारिश और भयंकर सर्दी में भी जोरो पर चल रहा हैं पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि बड़ी पुलिया के बीच में पाइप अवरोध का काम कर रहा था इस कड़कड़ाती ठंड में भी निगम के कर्मचारी पानी में काम कर रहे हैं ये बड़ी बात है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता की और से पार्षद मंसूर बदर ने मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान और महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार का शौकिया अदा किया!

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment