कोतवाली देहात पुलिस ने अपनी ही मौत की साजिश रचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबर सहारनपुर से

कोतवाली देहात पुलिस ने अपनी ही मौत की साजिश रचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा….

सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आदेश-निर्देश दिए गये, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के नामजद वांछित अभियुक्त मुबारिक पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जनपद बागपत निवासी हबीबगढ थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को यमुना नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्ज़े से मृतक सोनू के गले में पहनी हुई चाँदी की चैन जिसमें सोनू के नाम का लोकेट डला था घटना के समय पहने गये गलब्स व पैट्रोल की खाली कैन तथा मुबारिक के लोन बीमा गाडी की आरसी आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद हुए। पुलिस द्वारा मुबारिक ने पूछताछ करने पर बताया कि मे कम समय मे ही अमीर बनना चाहता था जिसके लिये मेने एक योजना बनायी इस योजना के तहत में एक कार व एक व्यक्ति की डैड बाडी की तलाश कर रहा था जिसे मैं कार समेत जलाकर अपने आप को मृत दिखा सकु जिससे मेरी पत्नी मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बीमा आदि के पैसे हासिल कर लेती और बैंक से लिया गया 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी माफ हो जाता योजना के तहत मैं कई महीनो से एक पुरानी कार तथा एक आदमी की डैड बोडी की तलाश कर रहा था जिसके लिये मैने अपन कई घनिष्ठ मित्रो से भी बातचीत की थी परन्तु उन्होने मना कर दिया था पिछले लगभग 06 महीने के दौरान मैने 02 कार व 02 बाईक फाइनेन्स पर खरीदी थी तथा 05 लाख रुपये का बीमा बजाज अलाइन्स कम्पनी तथा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन बैंक से लिया था। मैने जीएसटी भी भरना शुरु कर दिया था तथा 09 लाख रुपये सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर मैने अपने पडोसी मसूद उर्फ लीलू से लिये थे। इसके अलावा मैने अन्य लोगो से भी लाखो रुपये उधार लिये थे करीब एक महीने पहले मैंने एक पुरानी कार मारूति 800 रजि० नं0 UP 78 AR 4193 कुल 26,000/- रुपये में खरीद ली थी।पुरानी कार खरीदने के बाद मैं किसी आदमी की डेड बॉडी तलाश की परंतु कहीं से भी मुझे डेड बॉडी ना मिल सकी तभी मैंने सोनू को तलाशा जो काफी नशेड़ी था और वह मेरे ही मोहल्ले का निवासी था मेने सोनू से अच्छी दोस्ती कर ली सोनू अक्सर 62 फोटो पर ग्रीन पार्क के निकट ढाबे पर खाना खाया करता था 22 तारीख की शाम के समय मे अपनी योजना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सोनू को ढूंढते हुए ढाबे पर पहुंचा और मेने सोनू को शराब पिलाने के बहाने मारुति कार में बैठा लिया फिर मेने सोनू से मंडी समिति रोड पर देसी ठेके से शराब मंगा कर उसे यमुना नहर की पटरी पर ले गया जहां मेने छुपकर शराब में नशे की गोलियां डाल दी जिससे वह शराब पीकर बेसुध हो गया तभी मेने सोनू के गले की चेन निकालकर गाड़ी के अंदर बैठे सोनू तथा गाड़ी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी कार को पूरी तरह जलते देख में वहां से भाग ही रहा था कि यमुना नहर की पटरी के पास से पुलिस ने मुझे पकड़ लिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम इस प्रकार हैं इंस्पेक्टर चंद्र सैनी उप निरीक्षक सुनील कुमार हेड कांस्टेबल सनोवर ताज कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल गौरव त्यागी व कांस्टेबल अनिरुद्ध थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment