मंदिर के समीप मछलियों के शिकार पर लगे रोक, हिंदू युवा संगठन ने दिया ज्ञापन
जिला ब्यूरो चीफ बैभव सिंह इंडियन टीवी न्यूज़ शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के बंडा ब्लॉक के गांव मानपुर पिपरिया में स्थित प्राचीन मंसाराम बाबा एवं देवस्थान मंदिर के समीप गोमती नदी में वन दरोगा और ठेकेदार द्वारा मछलियों का जबरन शिकार किए जाने के खिलाफ हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश ने आवाज उठाई
हिंदू युवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांशु शुक्ला पल्लव और बंडा ब्लॉक अध्यक्ष अजय द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समाधान दिवस में पहुंचकर समाधान दिवस अधिकारी नायब तहसीलदार सृजित निगम को ज्ञापन देकर मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध लगाने और दोषी वन दरोगा एवं ठेकेदार पर कार्रवाई कराई जाने की मांग की।
इस मौके पर हिंदू युवा संगठन के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मंदिर के समीप मछलियों का शिकार करना न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है।
हिंदू युवा संगठन ने मांग की है कि वन दरोगा और ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए और मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध लगाया जाए। ब्लांक अध्यक्ष अजय द्विवेदी बताया कि अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।