GOOGLE MAPS के माध्यम से एक से अधिक गलत रास्ते बताए जाने और हादसो से बचाव हेतु – साप्ताहिक अथवा मासिक रूप से सेटेलाइट बेस्ड अपडेट कराए जाने व एक ही सही रास्ता दिखाए जाने हेतु पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्नव को लिखा पत्र…
पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता हाजी फज़लुर्रहमान ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैश्नव को पत्र लिखकर कहा कि देश-प्रदेश व गैर जनपदो स्थानो पर आवागमन करने वाले स्थानीय रास्तो से अनभिज्ञ व्यक्ति अपने गंतव्य तक पहुँचने हेतु, इंटरनेट से गूगल मैप एपलिकेशन का सहारा लेकर, GOOGLE MAPS पर दिखाए गए रास्तो पर चलकर, अपने गंतव्यों तक पहुंचते है और कभी- कभी गलत रास्ता दिखाए जाने पर भटक भी जाते हैं-कुछ समय से दैनिक समाचार पत्रों, सोशल मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से सूचनाए मिल रही है कि GOOGLE MAPS के दिखाए गलत रास्तो पर चलकर कुछ व्यक्ति लगातार रास्ता भटककर दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे हैं – GOOGLE MAPS पर दिखाए गए रास्तो पर चलकर, भटककर हुई दुर्घटनाए प्रमुख रूप से – उत्तर प्रदेश के बदायूं बरेली मार्ग पर रामगंगा नदी गिरने से दो भाईयों समेत तीन व्यक्तियों की मृत्यु होना – दूसरी दुर्घटना में जनपद हाथरस में निर्माणाधीन हाईवे पर कार सवारों के मिट्टी के टीले पर पत्थरों से टकराकर चोटिल होना – तीसरी दुर्घटना में जनपद मेरठ के शारवी नगर के विनोद कुमार के अपने परिजनों संग हरिद्वा-ऋषिकेश से सहारनपुर अपने परिचितों से मिलने के लिए GOOGLE MAPS पर दिखाए गए रास्तो पर चलकर नदी किनारे पहुंचकर जंगलो में भटकने के पश्चात अत्यंत कठिनाईयों से अपने गंतव्य पर पहुंचे और चौथी दुर्घटना में कानपूर से पीलीभीत जाते हुए, लखनऊ के हिमांशु, कानपूर के शिवम व वाराणसी के प्रकाश GOOGLE MAPS पर दिखाए गए रास्ते पर कार से चलकर बरेली में कलापुर नहर में गिरकर चोटिल हुए-उपरोक्त के अतिरिक्त ओर भी दुर्घटनाए देश के अन्य स्थानों पर निश्चित रूप से हुई होंगी-अतः इस संबंध में मेरे सुझाव है कि अनभिज्ञ यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु GOOGLE MAPS अथवा INTERNET पर MAPS पर रास्ता दिखाने वाली सभी एप्लीकेशन एवं संबधित कंपनियों को अपने MAPS साप्ताहिक अथवा मासिक रूप से सेटेलाइट बेस्ड अपडेट करने तथा उक्त गंतव्य तक मात्र एक ही सही रास्ता दिखाए जाने तथा अवहेलना पर संबंधितो का दायित्व निर्धारण कर, अपेक्षित कार्यवाही हेतु संबंधितो को निर्देशित करने का कष्ट करें
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़