कासगंज के ब्लाक गंजडुंडवारा के ग्राम धनसिंहपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की संगठन विस्तार हेतु बैठक की गई

लव कुमार इंडिया टीवी न्यूज़ से जिल संवाददाता

आज जनपद कासगंज के ब्लाक गंजडुंडवारा के ग्राम धनसिंहपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की संगठन विस्तार हेतु बैठक की गई ।

जिसमें भीम आर्मी संस्थापक सांसद चन्द्र शेखर आजाद जी के संघर्षों व भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विनय रतन सिंह जी के विचारों व उनके उद्देश्य, संघर्षों तथा भीम आर्मी/ आसपा की विचारधारा को बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को घर घर पहुचाने की बात बताएं साथ ही साथ शिक्षा, संगठन, संघर्ष ,ढोंग पाखंड, में न फस कर शिक्षित बनो ।

जिससे प्रभावित होकर 15 नये साथियों ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन का दामन थाम सभी को बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाए

और लोगों को नियुक्तियां बांटी गई

इस प्रकार है

1. दीपक गौतम भीम आर्मी ब्लॉक उपाध्यक्षगंजडुंडवारा

2. बबलू गौतम भीम आर्मी ग्राम अध्यक्ष भानसिंहपुर

3. रूपेंद्र सिंह भीम आर्मी ग्राम उपाध्यक्ष धनसिंहपुर

4. हरकेश भीम आर्मी ग्राम महासचिव धनसिंहपुर

5. अजय गौतम भीम आर्मी ग्राम संगठन सचिव धनसिंहपुर

6. पिंटू गौतम भीम आर्मी ग्राम संगठन मंत्री धनसिंहपुर

7. वीरपाल गौतम भीम आर्मी ग्राम मीडिया प्रभारी धनसिंहपुर

8. आराम सिंह भीम आर्मी ग्राम कोषाध्य धनसिंहपुर

और भी सम्मानित साथी मौजूद रहे

श्रद्धेय प्रेमबाबू गौतम भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कासगंज सचिन राव भीम आर्मी जिला अध्यक्ष छात्र संघ कासगंज जगतपाल शाक्य भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष कासगंज सुरजीत गौतम भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष कासगंज मोहम्मद वसीम भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष कासगंज ,तथा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थिति रहे।

 

प्रेमबाबू गौतम

जिला संयोजक कासगंज

भीम आर्मी भारत एकता मिशन

Leave a Comment