बिलासपुर यमुना नगर से
ब्यूरो चीफ संदीप गांधी की खास रिपोर्ट
बिलासपुर/यमुनानगर, 30 दिसंबर-एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रत्येक कार्य दिवस लगने वाले इस समाधान शिविर में नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, बिजली, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि से संबंधित समस्याएं सुनकर उनका संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बिजली, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आई 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया ।
उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
समाधान शिविर में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एस डी ओ रामकुमार सैनी,नायब तहसीलदार दलजीत सिंह,महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण बाला, पुलिस विभाग से एसआई संदीप कुमार, एएसआई नरेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।