इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
जनपद बिजनौर के
स्योहारा क्षेत्र में युवा एकता समिति द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कांग्रेस कांग्रेस प्रदेश महासचिव नासिर चौधरी सोसायटी अध्यक्ष अकरम अंसारी प्रबंधक इंजी फ़ैसल ज़ैदी ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया ।शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामल बिश्वास,जनरल फिजिशियन डॉ फ़हद अरशद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ वीर सिंह,जनरल फिजिशियन डॉ रिज़वान अंसारी आदि लगभग दोसो से अधिक रोगियों का प्रशिक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।इस मौके पर प्रबंधक इंजी फ़ैसल ज़ैदी ने जानकारी देते हुए बताया सोसायटी द्वारा 2024 का आखिरी शिविर लगाया गया है उन्होंने बताया संस्था द्वारा प्रत्येक माह निशुल्क सिविल लगाया जाता है इसी के साथ संस्था द्वारा सर्दियों में कंबल या वितरण आदि किए जाते हैं और गर्मियों में छवि लगाकर रखिरो को मीठा शरबत शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाती है। इस मौके पर इंजीनियर सलीम अहमद एडवोकेट मोहम्मद आलम खान, अयान ज़ैदी ,अबुज़र सलीम आदि का विशेष योगदान रहा।